हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी में कार्यक्रम के दौरान कहा कि भू-कानून की मांग कर रहे लोगों को अपना मॉडल सामने रखना चाहिए। रावत ने कहा कि भू-कानून राज्य में पहले से ही है। भू-कानून की मांग करने वालों में कई बुद्धिजीवी लोग हैं, उन्हें भू कानून पर अपना मॉडल सबके सामने रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जो सवाल उठाए हैं वो उत्तराखंड के व्यापक हित में हैं। जो लोग बेरोजगारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं उनके लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, राज्य में अपराध बढ़े हैं इसको स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है। पुलिस को अपना कार्य निष्पक्ष तरीके से करना चाहिए। आईएसबीटी पर दुष्कर्म मामले में कहा कि वहां पुलिस चौकी थी तो वहां पर पुलिस क्यों नहीं थी।
महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिए। कहा, पड़ोसी राज्य यूपी में जिस तरह से अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हो रही है उससे कई अपराधी उत्तराखंड में पनाह ले रहे हैं। उत्तराखंड में भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। अपराधियों में खौफ होना चाहिए कि उत्तराखंड में गए तो सुरक्षित वापस नहीं जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, विजय रमोला, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंढियाल, राजेन्द्र सिंह रावत, अमित भट्ट, अरविंद सेमवाल, रजत अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान आदि मौजूद थे।