हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में मुखानी थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट की घटना सामने आई है तो वहीं पुलिस ने लूट के एक मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उधर, उधमसिंह नगर जिले में किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है।पहले बाइक चुराई, फिर लूटा आईफोन हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के टांगा टांगा बंगापानी निवासी गोकुल सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि इस वक्त वो हल्द्वानी के घोड़ाखाल कॉलोनी में रहते हैं। उनकी बाइक कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है.हल्द्वानी के राजेंद्र नगर निवासी कुणाल आर्या ने भी पुलिस में एक लिखित तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि बाइक सवार एक युवक ने उसका आईफोन लूट लिया है। पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो सामने आया कि चोरी की गई बाइक से ही लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की बाइक और लूट गए आईफोन बरामद किया गया है। तीनों आरोपी लालकुआं कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिनकी अब आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है।
बाइक सवारों ने महिला के गले से चेन झपटी। हल्द्वानी शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं फिर होने लगी है। ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। जहां खाना खाकर घूमने निकली एक बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवारों ने सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। जिसके बाद बाइक सवार फरार हो गए. अब महिला की ओर से मुखानी थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस ने चेन स्नैचरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उधमसिंह नगर जिले में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला गिरफ्तार पुलभट्टा पुलिस ने घर में घुस कर मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले मनचले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 21 अगस्त से लगातार फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, बीती 21 अगस्त की दोपहर को महिला घास लेने के लिए जंगल गई हुई थी. घर पर उसकी मानसिक रूप से कमजोर 15 साल की बेटी अकेली थी। ऐसे में मौका पाकर गांव का ही एक युवक उनके घर में जा घुसा और नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया. गनीमत रही कि तब तक महिला भी घर पहुंच गई। महिला के मुताबिक, जब वो घर पहुंची तो आरोपी उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहा था। उसे देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। जो अभी तक फरार चल रहा था. जिसे आज यानी 29 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।