Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डयेलो अलर्ट जारी उत्तराखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

येलो अलर्ट जारी उत्तराखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं मानसून सीजन में नदी-नाले उफान पर हैं और कई संपर्क मार्ग मलबा गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जता है। प्रदेश में राज्य के रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और सायं गरज के साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। गौर हो कि प्रदेश में भारी बारिश आफत बनकर टूट रही है। भारी बारिश से कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली है और कई लोगों के आशियाने भूस्खलन की जद में आ गए हैं। प्रशासन ने समय रहते प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। वहीं भारी बारिश से कई संपर्क मार्गों पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहा है और मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments