छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर स्पेशल ईडी कोर्ट में बहस की गई। अब मामले में 10 सितंबर को सुनवाई होगी। बताया जा रहा है इसी तिथि पर कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेकर आगामी निर्णय सुना सकती है।वर्ष 2017 में सामने आए छात्रवृत्ति घोटाले में वर्ष 2022 से ईडी ने संज्ञान लेकर जांच शुरू की थी। इस दौरान कई शिक्षण संस्थानों की करोड़ों रुपये की संपत्तियों को भी अटैच किया जा चुका है। करीब दो से ढाई साल की जांच के बाद पिछले दिनों ईडी ने पहले दौर की एक चार्जशीट स्पेशल ईडी कोर्ट में दाखिल की थी।
आरोप है कि इन्होंने घोटाले से प्राप्त धन को मनी लॉन्ड्रिंग में भी लगाया है। ईडी ने वली ग्रामोद्योग विकास संस्थान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सचिव संजय बंसल, कोषाध्यक्ष नरुद्दीन गाजी, तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, गीताराम नौटियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोमप्रकाश, मुनेश कुमार और विनोद कुमार नैथानी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट-2002 (पीएमएलए) के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट पर स्पेशल ईडी कोर्ट में शुक्रवार को दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने बहस की।