Saturday, November 8, 2025
advertisement
Homeअपराध25 हजार का इनामी खेमराज चल रहा था फरार उधमसिंह नगर में...

25 हजार का इनामी खेमराज चल रहा था फरार उधमसिंह नगर में संगठित अपराधी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ की टीम ने फरार 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को ऊधमसिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी के ऊपर मारपीट और जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज है। घटना के बाद से ही काफी समय से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। आरोपी उधमसिंह नगर के एक संगठित गैंग का सक्रिय सदस्य भी है।

संगठित गैंग का बदमाश गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी खेमराज चौहान पर 18 अगस्त 2024 में अपने गैंग के 8-10 साथियों के साथ मेट्रोपालिस सिटी स्थित पीड़ित के घर के बाहर उसके लड़के के साथ मारपीट और जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप है। घटना के बाद से गैंग के खिलाफ मुकदमा लिखा गया और तब से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी पर उधमसिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैंप से 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

खेमराज पर था 25 हजार का इनाम। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने थाना ट्रांजिट कैंप के 25,000 रुपए के इनामी अपराधी खेमराज चौहान उर्फ रिंकू को थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी बदमाश थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से मारपीट, बलवा के एक मुकदमे में फरार चल रहा था। इनाम घोषित होने पर ये बदमाश लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। कभी ये दिल्ली में छिप जाता था। कभी राजस्थान में छिपता था. इस दौरान ये बदमाश अपना मोबाइल नम्बर भी बदल रहा था। आखिरकार पुलिस टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। आयुष अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड एसटीएफ का इनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments