कोतवाली क्षेत्र की लखवाड़ कॉलोनी में मौसी के घर आए किशोर ने डाकपत्थर के झूलापुल से शक्तिनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नहर में तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक नाबालिग का पता नहीं चल सका था। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे एक नाबालिग लड़के के झूलापुल से शक्तिनहर में छलांग लगाने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नाबालिग की पहचान यूपी के औरंगाबाद निवासी नीरज (16) पुत्र राजवीर के रूप में हुई।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नीरज के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसे सहारनपुर निवासी दंपति ने गोद लिया था। शनिवार को वह मौसी के घर आया था। उसके मौसा धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मौसी अस्पताल गई हुई थी। इसलिए वह वापस लौट गया। रविवार को वह फिर से मौसी के घर गया और वापस आते समय शक्तिनहर में कूद गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। नाबालिग के नहर में कूदने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।