ऑनलाइन कमाई के झांसे में आकर एक युवती 24.50 लाख रुपये गंवा बैठी। ठगों ने युवती को विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप पर जोड़ा था। युवती की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। ठगी का शिकार डोईवाला के बड़ोवाला निवासी प्रीति रावत हुई हैं। उन्हें पिछले दिनों व्हाट्सएप पर एक घर बैठे कमाई करने का मैसेज आया था। इस पर उन्होंने संपर्क किया तो उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया।
यहां उन्हें पहले छोटे छोटे टास्क दिए गए। इन्हें पूरा करने पर उन्हें कमाई भी कराई गई। इसके बाद उनसे कहा गया कि बड़े टास्क के लिए बड़ी रकम जमा करनी होगी। उन्होंने कई बार में ठगों के खातों में 24.50 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद उनसे और रुपयों की मांग की गई। बार-बार उन्हें झांसा दिया गया कि कमाई करनी है तो और रकम जमा करो। तंग आकर रावत ने साइबर थाने को शिकायत कर दी। मामले में जांच की जा रही है।







