Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डआपदा के समय बचाएंगे लोगों की जान SDRF उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को...

आपदा के समय बचाएंगे लोगों की जान SDRF उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को 105 अभ्यर्थियों ने किया पास

देहरादून। उत्तराखंड में एसडीआरएफ में उपनिरीक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया देहरादून के जौलीग्रांट स्थित मुख्यालय में शुरू हुई. बीते दिन भर्ती प्रक्रिया में 241 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। उत्तराखंड में आपदाओं से लड़ने और समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए यह टीम तैयार हो रही है। एसडीआरएफ बटालियन, जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक पदों के लिए शारीरिक नाप तोल और दक्षता परीक्षा हुई. एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट में आयोजित शारीरिक नाप तोल परीक्षा में कुल 241 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जिसमें से 105 अभ्यर्थी शारीरिक नाप तोल और दक्षता परीक्षा में सफल रहे, जबकि 135 अभ्यर्थी असफल रहे, 1 अभ्यर्थी चोटिल हुआ। जिसको मौके पर उपस्थिति एसडीआरएफ की मेडिकल टीम के द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। सुबह 6:30 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की टोलियां बनाई गईं।

इसके बाद टोली बार शारीरिक नाप तोल की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें बाल थ्रो (गेंद फेंकना) के साथ ही लंबी कूद और चिनिंग अप हुआ. इसके बाद अभ्यर्थियों की दंड बैठक की परीक्षा ली गई। उपरोक्त समस्त इवेंट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। एसडीआरएफ प्रमुख मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसडीआरएफ वाहिनी परिसर में शारीरिक नाप तोल के बाद बॉल फेंक, लंबी कूद, चिनिंग अप और दंड बैठक की परीक्षा हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि 24 सितंबर 2024 तक प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने आम एवं स्थानीय जनता से अपील की है कि दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य जौलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजे से 2 बजे के मध्य अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के लिए देहरादून-डोईवाला-भानियावाला-जौलीग्रांट मार्ग (मुख्य सड़क मार्ग ) या थानो-पीएनबी तिराहा भानियावाला-जौलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग करें।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments