सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में नौ लोगों ने एक घर में घुसकर युवक और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। युवक के सिर गमले से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल युवक की मां की तहरीर पर तीन महिला समेत नौ आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत हत्या के प्रयास, मारपीट, गालीगलौज, बलवा आदि संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।जस्सोवाला निवासी श्यामो देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ घर में थी।
करीब नौ बजे गांव के रहने वाले हरीश चंद्र, माया देवी, संजय कटारिया, मंगतराम, रतनी, हिमांशु, अक्षय कुमार, पारुल व अयस उनके घर के मुख्य द्वार तोड़कर भीतर घुसे। सभी ने उनके बेटे के साथ गालीगलौज और मारपीट की। बेटे को जान से मारने के लिए सिर पर गमले से वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। जब उनकी बहू बीचबचाव के लिए आई तो उसको भी बुरी तरह से पीटा। सभी ने उनके बेटे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि मामले में मुख्य आरोपी के बेटे अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।







