हल्द्वानी। वार्ड नंबर 37 स्थित बिठौरिया नंबर दो, ग्रीन वैली एनक्लेव की महिलाओं और युवाओं ने वार्ड की समस्या को लेकर सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने, आवारा कुत्तों और पशुओं से निजात दिलाने के लिए कहा। सहायक नगर आयुक्त ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा कार्यकर्ता हृदयेश कुमार, गौरव संभल, वीरेंद्र बिष्ट, पंकज अधिकारी आदि रहे।
टीम को गौलापार में 77 लावारिस पशु घूमते मिले, दो पशु मालिकों का चालान
हल्द्वानी। डीएम के निर्देश पर बुधवार को जिला पंचायत, पुलिस, प्रशासन और पशुपालन विभाग की टीम ने गौलापार क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। टीम ने विभिन्न क्षेत्र में घूम रहे लावारिस पशुओं की गणना की। टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में 39 सांड़ और 38 निराश्रित गायों को चिह्नित किया। इसमें दो निराश्रित गायों के गले में टैग पाए जाने पर उनके मलिक का चालान काटा। यहां मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीसी जोशी, कर अधिकारी विजय सिंह बिष्ट, पशु चिकित्सक डॉ. विनीता तोलिया, पशुधन सहायक भानु प्रताप सिंह बिष्ट आदि रहे।