डीएवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य से साइबर ठगों ने अमेजन प्राइम वीडियो का कर्मचारी बनकर 1.93 लाख रुपये ठग लिए। डालनवाला प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि पूर्व प्राचार्य देवेंद्र भसीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि 11 अगस्त को वह अमेजन प्राइम वीडियो के एप पर ऑनलाइन रिचार्ज कराने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन ओटीपी न मिलने से रिचार्ज नहीं हो पा रहा था। तभी उन्हें एक नंबर से फोन आया और उसने खुद को अमेजन प्राइम वीडियो का कर्मचारी बताया। समस्या का समाधान करने के लिए 10 रुपये प्राइम वीडियो को भेजने के लिए कहा। कई प्रयास के बाद उनके डेबिट कार्ड से 10 रुपये चले गए। इसके बाद उसने अगले दिन फोन किया। तभी खाते से अलग-अलग कर 1.93 लाख रुपये कट गए। बाद में पता किया तो नंबर अमेजन प्राइम वीडियो को नहीं था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएवी के पूर्व प्राचार्य से 1.93 लाख की ठगी
RELATED ARTICLES