Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधहिरासत में लिए 134 संदिग्ध युवती से छेड़छाड़ के बाद पलटन सहित...

हिरासत में लिए 134 संदिग्ध युवती से छेड़छाड़ के बाद पलटन सहित आसपास के बाजार में चला सत्यापन अभियान

पलटन बाजार में युवती से छेड़खानी की घटना के बाद अब बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान शुरू किया गया है। एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पलटन बाजार और इसके आसपास के बाजारों में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 134 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी का पुलिस लाइन और थानों में सत्यापन कराया गया। कर्मचारियों का सत्यापन न कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि गत सात सितंबर को पलटन बाजार में खरीदारी के लिए पहुंची युवती के साथ दुकान के कर्मचारी ने छेड़खानी की थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, व्यापारियों ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया था।

पुलिस लाइन लाकर पूछताछ की गई
इसे लेकर सोमवार को व्यापारियों ने 10 घंटे तक पलटन बाजार को बंद रखकर प्रदर्शन किया। इसी क्रम में अब पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया। एसएसपी अजय सिंह टीम के साथ घंटाघर, पलटन बाजार, तहसील चौक, धामावाला बाजार, गांधी रोड, मोती बाजार आदि क्षेत्रों के बाजार में पहुंचे थे। इन बाजारों में 134 कर्मचारी, फड़, ठेले वाले आदि बिना सत्यापन के पाए गए।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इन सभी को थाने, चौकी और पुलिस लाइन लाकर पूछताछ की गई। सभी के दस्तावेजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का सत्यापन न कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा को लेकर भी बाजार में प्रबंध किए जा रहे हैं। इस दौरान एसएसपी ने महिलाओं से बातचीत भी की। कहा कि बाजारों में महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए वहां पर पुलिस बूथ स्थापित किए जाएंगे। साथ ही साथ सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

आज भी जारी रहेगा सत्यापन अभियान
एसएसपी ने बताया कि सत्यापन अभियान बुधवार को भी जारी रहेगा। बाजारों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही दुकानदारों से भी सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। ताकि, यहां होने वाली किसी भी स्थिति पर नजर रखी जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments