रामनगर। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। आलम ये है कि पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन सभी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में कोसी नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट घोषित किया गया है। बदरीनाथ केदारनाथ और भारत-चीन सीमा पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर। भारी बारिश की वजह से हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं और कोटाबाग क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। नैनीताल समेत अन्य जिलों में स्कूलों की छुट्टिया घोषित की गई थी। बारिश से पूर्व कोसी नदी का जलस्तर 2000 क्यूसेक था। लेकिन अब भारी बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर 26000 क्यूसेक हो गया है। सिंचाई विभाग ने मैदानी क्षेत्र रामपुर, तड़ियाल, मुरादाबाद और शाहजहांपुर में अलर्ट घोषित किया है।
आज कई जिलों में रेड अलर्ट। आज भी मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी सभी जिलों में कम या ज्यादा बारिश होगी। जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उनमें देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार शामिल है. वहीं, जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिला शामिल है।