ग्राम पंचायत निनुस के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह को ज्ञापन सौंपकर सड़क के डामरीकरण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि दारमिगाड़-निनुस मार्ग की हालत बदहाल है। 25 साल पूर्व सड़क का निर्माण हुआ था। उसके बाद कभी इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई।शुक्रवार को विधायक प्रीतम सिह के देहरादून स्थित आवास पर सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में यह मार्ग जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हैं। कई जगह मार्ग की सुरक्षा दीवार गिरी है। मार्ग डामरीकरण किया जाना अत्यावश्यक है। कहा कि कई बार विभाग व शासन से सड़क के डामरीकरण की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
निविदा निकाली लेकिन नहीं मिली स्वीकृति
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने इस मार्ग के डामरीकरण की घोषणा की थी। उसके बाद लोनिवि अस्थायी खंड चकराता ने अक्तूबर 2021 में डामरीकरण की निविदा निकाली, लेकिन शासन ने वित्तीय स्वीकृति नहीं दी। कहा कि बरसात का मौसम होने और मार्ग जर्जर मार्ग होने से ग्रामीणों को अपनी सेब और मटर आदि की फसलों को वाहनों से ले जाने में परेशानी हो रही है। विधायक प्रीतम सिंह ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान निनुस नवीन जोशी, चतराम राम जोशी, कमलेश जोशी, परमेश्वर जोशी, मेजर सिंह, यशपाल, कृपाराम, केवलराम जोशी, नरेंद्र जोशी आदि शामिल रहे।