आयकर दाताओं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जानकारी जैसे आयकर रिर्टन, वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस), करदाता सूचना सारांश (टीआईएस) जानने के लिए आयकर विभाग के वेबसाइट पर लॉग इन करना पड़ता था। अब AIS for Taxpayer की मदद से वित्तीय वर्ष के हिसाब से उपलब्ध है। यही नहीं जानकारी को डाउनलोड भी कर सकते हैं. एंड्राइड या एप्पल यूजर प्ले स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
AIS for Taxpayer में क्या-क्या देख सकते हैं
कितना मिलता है आपको वेतन।
टीडीएस कितना कटा।
टीसीएस की क्या स्थिति है।
आपको साल में कितना ब्याज मिला।
कितना लाभांश मिला।
शेयर लेनदेन कितना किया है।
आपने टैक्स भुगतान कितना किया।
जीएसटी डेटा।
विदेशी प्रेषण ।
मोबाइल में कैसे एक्टिव होगा ऐप। AIS for Taxpayer को डाउनलोड करने के बाद यूजर को पैन नंबर की मदद से रजिस्टर करना होगा। पैन में दर्ज मोबाइल नंबर और ई-मेल ओटीपी प्रमाणित करने के साथ ऐप एक्टिव हो जाता है। इसके बाद 4 अंकों का MPIN सेट करना होगा।
ऐसे करें AIS for Taxpayer डाउनलोड
प्ले स्टोर में Taxpayer AIS टाइप करें।
इसके बाद AIS App डाउनलोड करने का विकल्प आयेगा।
इस डाउनलोड करें।
डाउनलोड होने के बाद AIS App पर खोलने का विकल्प आयेगा।
एप्प के खोलने होते ही उसमें आप को उसमें PAN नंबर और जन्म तिथि भरें।
इसके बाद अगले स्टेप में आपके मोबाइल और ईमेल पर दो अलग-अलग ओटीपी आयेगा।
ओटीपी डालने के बाद MPIN जेनरेट/तय करें।
इसके बाद MPIN जेनरेट होने का मैसेज Insight Support से आ जायेगा।
इसके बाद Taxpayer AIS खुल जायेगा।
एप्प में पैन कार्ड की तरह एक इंटरफेस खुलेगा।
इसमें यूजर का नाम और Permanent Account Number दर्ज रहेगा।
इसमें नीचे Annual Information Statement (AIS) का विकल्प खुलेगा। इसमें दो सेक्शन है।
पहले सेक्शन में ये जानकारी उपलब्ध है।
करदाता सूचना सारांश (Tax Payer Information Summary)
वेतन (Salary)
ब्याज (Interest)
सिक्योरिटीज और म्यूचुअल फंड की यूनिट्स की खरीद (Purchase of Securities And Units of Mutual Funds)
सिस्टम द्वारा संसाधित/करदाता द्वारा स्वीकृत (Processed By System/ Accepted by taxpayer)
दूसरे सेक्शन में ये जानकारी उपलब्ध है
वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement)
टीडीएस/टीसीएस सूचना (TDS/TCS Information)
एसएफटी सूचना (SFT Information)
करों का भुगतान (Payment of Taxes)
मांग और वापसी (Demand & Refund)
अन्य सूचना (Other Information)
थ्री लाइन पर क्लीक पर है ऐप की सभी जानकारी। ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप थ्री लाइन पर क्लीक करें. इस पर क्लिक करते ही कई विकल्प दिखेगा. इसमें मेनू, उपयोगकर्ता गाइड, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न, नियम और शर्तें, अस्वीकरण, हमसे संपर्क करें, ऐप साझा करें, सेटिंग व पैन बदलने का विकल्प उपलब्ध है।