नई दिल्ली। क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. इस खेल की शुरुआत इंग्लैंड में हुई और यह भारत में बहुत लोकप्रिय है। यह भी एक ऐसा खेल है जो पूरी दुनिया में फैल चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्रिकेट में अब तक महंगे बल्ले का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ी कौन हैं और उस बल्ले की कीमत कितनी है। अगर नहीं तो आइए इस खबर में इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
सबसे महंगा क्रिकेट बैट इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ी
सर विवियन रिचर्ड्स। क्रिकेट के महानतम दिग्गज वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स एक महान खिलाड़ी हैं। जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई कीर्तिमान लिखे हैं। साथ ही ये दिग्गज खिलाड़ी अपने क्रिकेट में ग्रे-निकोल्स लीजेंड गोल्ड नाम के महंगे बल्ले का इस्तेमाल करते थे। जी हां, इंग्लिश विलो लकड़ी से बने इस बल्ले की कीमत 14,000 डॉलर थी। भारतीय रुपये में इसकी मौजूदा कीमत 11,74,339 रुपये है।
हार्दिक पंड्या। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक होने के नाते हार्दिक के पास न केवल महंगी कार, बंगला बल्कि एक बल्ला भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या क्रिकेट में SG (Sanspareil Greenlands) नाम का बल्ला इस्तेमाल करते हैं। इसकी कीमत 1,79,999 रुपये है।
स्टीव स्मिथ। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी क्रिकेट में महंगे बल्ले का इस्तेमाल करते हैं। इस बल्ले से स्मित अपने खेल को एक अलग लेवल पर ले जाते हैं। स्मिथ एनबी (न्यू बैलेंस) नाम का बैट इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी कीमत 11 लाख रुपये से ज्यादा है।
क्रिस गेल। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम लिखे हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (175 रन) बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया। यह दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट में स्पार्टन नाम का बल्ला इस्तेमाल करता था और इसकी कीमत 1 लाख रुपये है।
जोस बटलर। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर भी महंगा बल्ला इस्तेमाल करते हैं। वो मैदान पर अपनी बल्ले से लंबे-लंबे छक्के-चौके लगाने के लिए जाने जाते हैं। वह कूकाबूरा नाम का बल्ला इस्तेमाल करते हैं और इसकी कीमत 97 हजार रुपये है।
सूर्यकुमार यादव। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी महंगे बल्ले का इस्तेमाल करते हैं। इस बल्ले की मदद से सूर्या मैदान के हर हिस्से में छक्के चौके लगा सकते हैं। वह 92 हजार कीमत का एसएस (सरीन स्पोर्ट्स) नाम का बल्ला इस्तेमाल करते हैं।
डेविड वार्नर। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी महंगे बल्ले का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में हैं। वह 95,000 रुपये की कीमत वाला डीएससी (डेलक्स स्पोर्ट्स कंपनी) का बल्ला इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी जीएम (गन एंड मूर) नाम का बल्ला इस्तेमाल करते हैं।
विराट कोहली। भारतीय टीम की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी क्रिकेट में महंगे बल्ले का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ी हैं। वह जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं उसे एमआरएफ कहा जाता है और इसकी कीमत 77 हजार रुपये है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्स (83 हजार रुपए) के बल्ले और महिला खिलाड़ी गार्डनर (91 हजार रुपए) के बल्ले के साथ सबसे महंगा बल्ला इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।