काशीपुर। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्नातक-स्नातकोत्तर में छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने के लिए पोर्टल फिर खोल दिया गया है। विद्यार्थी 19 सितंबर तक प्रवेश लेकर 20 सितंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके लिए शासन ने निर्देश जारी किए हैं। डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल से 31 मई तक स्नातक और स्नातकोत्तर में ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। इसके बाद डिग्री कॉलेज में प्रवेश समितियों ने काउंसलिंग कर दाखिले की संस्तुति की थी। इस बीच अंतिम तिथि समाप्त होने पर समर्थ पोर्टल बंद कर दिया गया।
प्रवेश से वंचित छात्रों के समर्थन में छात्र नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसका संज्ञान लेकर फिर से पोर्टल खोल दिया गया। इस बीच बहुत से छात्रों का दाखिला हुआ। बीती 31 जुलाई को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पोर्टल बंद हो गया। इसके बाद 27 अगस्त को 5 सितंबर तक के लिए पोर्टल फिर खोला गया। इधर छात्रों की मांग पर अब पोर्टल पुन: खेल दिया गया है। शासन की ओर से आदेश के मुताबिक छात्र 17 सितंबर तक स्नातक-स्नातकोत्तर में पंजीकरण करा सकते हैं। 18 सितंबर को प्रथम सेमेस्टर व 19 सितंबर को तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश होंगे। 20 सितंबर को शुल्क जमा कर सकते हैं।
कोट
स्नातक और स्नातकोत्तर में 3905 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। 2300 से अधिक छात्रों के प्रवेश होने के बाद भी 1100 से अधिक सीटें रिक्त रह गईं थी। प्रवेश के लिए 19 और शुल्क जमा करने की तिथि 20 सितंबर तक विस्तारित की गई है। – डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा, प्रभारी प्राचार्य, राधेहरि पीजी कॉलेज, काशीपुर