Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डहाईवे पर आपस में टकराए 3 वाहन, 3 लोगों की हुई दर्दनाक...

हाईवे पर आपस में टकराए 3 वाहन, 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे की है । तीन वाहनों के आपस में टकराए जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जहां पर एक वाहन अपनी लाइन से हटकर दूसरी लाइन में अचानक आ गया और यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में छह लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून के दून अस्पताल भेजा गया है।

देहरादून क्षेत्र के कुआं वाला से दु:खद खबर सामने आयी है। जहां देहरादून हरिद्वार राजमार्ग पर कुआंवाला जंगल शुरू होने पर दडेश्वर मंदिर से पहले एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है । हादसे में तीन वाहन आपस में टकरा गए । हर्रावाला पुलिस चौकी प्रभारी रमन बिष्ट ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे की है। जहां पर एक वाहन अपनी लाइन से हटकर दूसरी लाइन में अचानक आ गया। जिससे अन्य दो वाहन उस वाहन से टकरा गए।

प्राप्त जानकारी के आधार पर तीन वाहन मारुति Alto 800 UK07BQ7778, ECO Uk13TA1565 एवम ECO sports UK06AC 6499 की आपस में टक्कर हो जाने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। जिनमे ECO Uk13TA1565 सवारी वाहन में कुल चालक सहित 7 लोग सवार थे, जिनमे 2 बच्चे 3 पुरुष 2 महिलाएं थीं। जिनमे से 1 महिला, 1 पुरुष व 1 बच्चे की मौत हो चुकी है। शेष दोनो वाहन में 1-1 लोग घायल है। घायल की कुल संख्या 6 है। जिन्हे 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिनकी मृत्यु हुई है उनको ले जा रहा वाहन देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए जा रहा था। डोईवाला पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments