Monday, November 10, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डलोक पंचायत की समितियों का गठन संयोजक बनाए गए

लोक पंचायत की समितियों का गठन संयोजक बनाए गए

सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत की बैठक सोमवार को विकासनगर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। इस दौरान संगठन की विभिन्न समितियों का गठन किया गया और संयोजक भी बनाए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न कोचिंग सेंटर व इंटर कालेजों में कॅरिअर काउंसलिंग कराने के लिए अनिल तोमर, पौधारोपण समिति के लिए दिनेश तोमर, जमुना तीर्थ समिति के लिए गंभीर सिंह चौहान, रक्तदान शिविर के लिए सतपाल चौहान, लोक पंचायत संघर्ष समिति के लिए मुकेश शर्मा, धार्मिक यात्रा समिति के लिए गंभीर चौहान, सांस्कृतिक समिति के लिए कुंदन सिंह चौहान, सेवानिवृत्ति कर्मचारी समिति के लिए धन सिंह तोमर, अध्यापक सम्मेलन समिति के लिए खजान सिंह, कार्यालय व्यवस्था समिति के लिए सतपाल चौहान और लोक पंचायत स्थापना दिवस कार्यक्रम व्यवस्था समिति के लिए धर्मेंद्र चौहान को संयोजक नियुक्त किया गया। लोक पंचायत के सदस्य रणवीर सिंह तोमर ने कहा कि विभिन्न समितियां स्वतंत्र रूप से जौनसार बावर के हित के लिए कार्य करेंगी। वर्षभर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण समिति संयोजक लोक पंचायत स्थापना दिवस के दिन प्रस्तुत करेंगे।बैठक में शूरवीर तोमर, रणवीर तोमर, कुंदन चौहान, देवेंद्र तोमर, खजान चौहान, भारत चौहान, रविंद्र चौहान, सुनील बिष्ट, नरेश चौहान, बारू शर्मा, कलम बिष्ट, सचिन राणा, दिलावर तोमर, जगत नेगी, लुदर चौहान, कांति चौहान, पूरण तोमर आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments