हरिद्वार। डकैती की वारदात को अंजाम में मुख्य भूमिका निभाना वाले फरार बदमाश सुभाष उत्तराखंड पुलिस ही नहीं बल्कि हिमाचल के साथ ही कई प्रदेशों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। आरोपी की तलाश उत्तराखंड एसटीएफ के साथ ही हिमाचल प्रदेश व दिल्ली की क्राइम ब्रांच भी कर रही है। मुख्य आरोपी सुभाष निवासी दिल्ली ने ही शोरूम में घुसकर फायरिंग की थी, उसने अपना चेहरा नहीं ढका था, उसने टोपी पहनी हुई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह स्कूटी से फरार हुआ था। अब मुठभेड़ में आरोपी सतेंद्र पाल उर्फ लक्की मारा गया, जबकि आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना को गिरफ्तार कर लिया।
मगर मुख्य आरोपी सुभाष निवासी दिल्ली और अमन निवासी पिंडी पंजाब हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी सुभाष ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल जुलाई माह में हिमाचल में एक फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास किया था। आरोपी की तलाश में उत्तराखंड की पुलिस ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस भी लगी हुई है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि आरोपी सुभाष का पिता भी 2021 में हुई लाखों रुपये की लूट में वांछित है।