हरिद्वार। सूबे में साल 2009 में हुए रणवीर एनकाउंटर कांड के 15 साल बाद अब फिर से पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को ढेर करने की शुरुआत कर दी है। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आमजन में भय और पुलिस के लिए सिरदर्द बने बदमाशों पर पुलिस फिर से प्रहार बनकर टूटने लगी है। 21 महीने के अंदर पुलिस की बदमाशों से 29 बार मुठभेड़ हुई, जिसमें रविवार की रात मारे गए आरोपी को मिलाकर अब तक दो बदमाशों को ढेर किया गया। 27 आरोपी पैरों में गोली लगने से घायल हुए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के एक साल के कार्यकाल में जिले में अप्रैल माह में डेरा प्रमुख की हत्या का मुख्य आरोपी और दूसरा डकैती कांड में वांछित बदमाश ढेर किया गया है।वर्ष 2009 में तीन जुलाई को रणवीर का एनकाउंटर हुआ था। इस प्रकरण में 18 पुलिसकर्मियों को हत्या के आरोप में सजा सुनाई गई थी। इसके बाद से उत्तराखंड में एनकाउंटर बिल्कुल बंद ही हो गया था। 15 साल तक एनकाउंटर न के बराबर ही रहे।
पुलिस और बदमाशों के बीच जब भी मुठभेड़ हुई तो बदमाश केवल घायल ही हुए हैं। मगर हत्या और डकैती, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश जब सरकार और पुलिस के लिए सिरदर्द बनकर सामने आए तो फिर से पुलिस ने एनकाउंटर की शुरुआत कर दी है। इसकी शुरुआत हरिद्वार जनपद से अप्रैल माह में हुई है।उधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगली भट्ट अमृतसर को बीते आठ अप्रैल की रात भगवानपुर क्षेत्र में एसटीएफ व पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इस एनकाउंटर के पांच महीने सात दिन बाद फिर से डकैती को अंजाम देने वाला बदमाश सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हो गया।
पुलिस से मुठभेड़ में 27 बदमाशों के पैरों में लगी गोली
पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2023 में जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक 16 बार पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली पैरों में लगने से 16 बदमाश घायल होकर नीचे गिरे और उन्हें दबोच लिया गया। इस साल जनवरी माह से लेकर 15 सितंबर की रात तक 13 बार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इनमें 11 बदमाशों के पैरों में गोली लगी। दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर हुए हैं। 12 सितंबर की रात मंगलौर में लूट में शामिल बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया गया था।