Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधकोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज लक्सर में कमेटी में पैसा जमा...

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज लक्सर में कमेटी में पैसा जमा करने के बाद वापस नहीं मिले 2 लाख रुपए

लक्सर। शहर में धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति से कमेटी की इकट्ठी की गई दो लाख की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा पीड़ित की सुनवाई न करने पर उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं।

कमेटी के नाम पर धोखा। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव निवासी अरविंद ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसी के गांव का शख्स कमेटी का कार्य करता है। उसने उसे अपने पास कमेटी डालने को कहा। जिस पर भरोसा कर उसने छह हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 5 अप्रैल 2021 से 17 जून 2022 तक 14 माह तक चलने वाली कमेटी डाली।

समय पूरा होने पर भी नहीं दिए पैसे। इसी बीच कमेटी वाले शख्स ने उससे कहा कि वह अपनी कमेटी अंतिम ड्रा 17 जून 2022 को मुनाफे के साथ लेगा तो उसे लाभ रहेगा। इस पर उसने भरोसा कर लिया तथा अंतिम समय तक नियमित रूप से कमेटी की किस्त जमा करता रहा। 17 जून 2022 को कमेटी पूरी होने पर कमेटी वाले शख्स ने बहाना बनाते हुए उसे 15 दिन बाद रकम देने का वादा किया।

पैसे देने की जगह मिली धमकी। 15 दिन बीत जाने के बाद भी उसे रकम नहीं दी गई। फिर 6 महीने बाद रकम लौटने को कहा गया। लेकिन 6 माह बाद भी वह बहानेबाजी होती रही। 12 जून 2023 को वह अपने भाई के साथ आरोपित के घर गया तथा अपनी रकम की मांग की। इस पर आरोपित आग बबूला हो गया। आरोप है कि उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। साथ ही उसने रकम लौटाने से साफ मना कर दिया।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा। पीड़ित अरविंद पुलिस से शिकायत करने गया, पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments