Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधनशे के 240 इंजेक्शन बरामद चंपावत में भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने...

नशे के 240 इंजेक्शन बरामद चंपावत में भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने दो ड्रग तस्करों को पकड़ा

चंपावत। भारत नेपाल सीमा पर नशे की तस्करी के खिलाफ एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज की सीमा चौकी टनकपुर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। नशीले इंजेक्शन तस्करी में शामिल दो युवकों को चेकिंग के दौरान बॉर्डर पर पकड़ा गया है।

अवैध नशे के खिलाफ एसएसबी की कार्रवाई। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने इन नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे दो युवकों को पकड़ कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। ये तस्कर नशीली दवाइयों का कारोबार चोरी छिपे सीमा पर संचालित कर रहे थे। सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन एवं निरीक्षक हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत टनकपुर चेक पोस्ट पर जांच की जा रही थी।

240 नशीले इंजेक्शन बरामद। इस दौरान भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो नेपाली नागरिकों को, नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी में शामिल जेनिश चौधरी 28 वर्ष और ईश्वर दंगौरा 29 वर्ष को रोका गया। जांच के उपरांत उनके पास से प्रतिबंधित/गैर कानूनी इंजेक्शन पाए गए। इनके कब्जे से 240 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन पाए गए। दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए टनकपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। टनकपुर कोतवाली में दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

नशे के इंजेक्शन के साथ दो नेपाली अरेस्ट। घटना सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता और सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ उनकी मुस्तैदी को दर्शाती है। पिछले कुछ दिनों में भी एसएसबी ने तस्करी के मामलों में कई महत्वपूर्ण सफलताएँ प्राप्त की हैं। वहीं मौके पर उप निरीक्षक अरुण कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी उमेश आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments