रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सिपाही को नशे की हालत पर मिलने पर सस्पेंड कर दिया है। पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद एसएसपी द्वारा ये एक्शन लिया गया। वहीं मामले की जांच सर्किल अधिकारी को सौंपी गई है।
वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने लिया एक्शन। ड्यूटी के दौरान सिपाही के नशे में धुत पाए जाने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद मामले की जांच सर्किल अधिकारी को सौंपी गई है। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कटरिया रोड स्थित शराब की दुकान के पास नशे में धुत उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने एक सिपाही शराब के नशे में नाले के पास पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो राहगीरों द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
एसएसपी ने पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड। जैसे ही वीडियो जनपद के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा, तो हड़कंप मच गया। नशे की हालत में धुत सिपाही की तैनाती पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही बरतने के मामले में आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी सिपाही 8 सितंबर 24 से लाइन से अनुपस्थित चल रहा है। आरोपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। जनपद की कमान संभालने के बाद अब तक एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले दो चौकी इंचार्ज सहित दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।