Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पाइप बेचने का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पाइप बेचने का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

सहसपुर थाना पुलिस ने सुप्रीम कंपनी के नाम से नकली सीपीवीसी पाइप बेचने के मामले में गुरु कृपा इंटप्राइजेज फतेहपुर के संचालक को गिरफ्तार किया है। उसकी दुकान से नकली पाइप के 11 पैकेट मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, नकली संपत्ति चिह्न के साथ वस्तु की बिक्री और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में पंजाब के मोहाली सेक्टर 117 के बसंत एन्क्लेव निवासी अमित दुबे, रचना कपूर ने बताया कि अरविंदर सिंह फतेहपुर में सहारनपुर रोड स्थित गुरुकृपा इंटरप्राइजेज का मालिक है।

वह अपनी दुकान में सुप्रीम कंपनी के ब्रांडेड सीपीवीसी पाइप के नाम से नकली पाइप बेच रहा है। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए अपर उपनिरीक्षक विवेक भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। पुलिस ने अमित दुबे व रचना कपूर की उपस्थिति में मंगलवार को छापामारी की। इस दौरान दुकान और गोदाम से सुप्रीम कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली पाइपों के 11 पैकेट मिले। सैंपल लेने के बाद पुलिस ने पाइप को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments