पछवादून क्षेत्र में दो दिन से आसमान साफ रहने और धूप खिलने के बाद बुधवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। सुबह के समय शुरू हुई रिमझिम बारिश शाम तक जारी रही। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। उधर, बारिश के साथ ठंडी हवा चलने से ठंड बढ़ गई। पछवादून में पिछले कई सप्ताह से निरंतर बारिश हो रही है। इस कारण जलभराव, नदियों व बरसाती नालों में उफान, मलबा से रास्ते बंद होने जैसी समस्याओं से लोग जूझ रहे थे। दो दिन पहले मौसम साफ होने से क्षेत्रवासी राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन, एक बार फिर से मौसम में बदलाव आ गया है।
स्थानीय निवासी सुरेश कुमार, सुदेश चौधरी, मसरूर अली ने बताया मौसम खराब होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। तेज हवा से खेताें में पक रही धान की फसल को नुकसान हो सकता है। खराब मौसम का असर पछवादून के बाजारों पर भी दिखा। क्षेत्र के विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर और सेलाकुई के बाजारों के अलावा, बरोटीवाला, ढकरानी, जीवनगढ़ स्थित छोटे बाजारों में ग्राहकों की भीड़ कम दिखी। इक्का-दुक्का लोग ही खरीदारी करते दिखाई दिए। विकासनगर के व्यापारी मुकेश कुमार, इरशाद, चंद्रेश कुमार ने बताया कि दिनभर बारिश से लोग अपने घरों में दुबके रहे।







