Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधएसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर युवक के साथ अभद्रता...

एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर युवक के साथ अभद्रता पड़ा महंगा

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में वाहनों की चेकिंग के दौरान युवक के साथ अभद्रता करने वाले चौकी इंचार्ज पर गाज गिर गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पहले मामले को लेकर व्यापारियों और सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।

वाहन चेकिंग के दौरान युवक से की थी अभद्रता। बीती रात यानी 18 सितंबर की रात को वाहन चेकिंग के दौरान रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल पर एक युवक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। इस घटना के बाद सिख समुदाय और व्यापार मंडल के लोगों में भारी आक्रोश भर गया था।

गुस्साए लोगों ने चौकी का किया घेराव। घटना से गुस्साए लोगों ने चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए आए दिन लोगों के साथ अभद्रता करने का आरोप भी लगाया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर। बीती रात चेकिंग के दौरान युवक के साथ अभद्रता हुई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो सामने आते ही सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। मामला तूल पकड़ता देख उधमसिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल मामले की जांच कराई। जांच के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को अमर्यादित व्यवहार करने पर लाइन हाजिर कर दिया।

कल चौकी इंचार्ज और सिपाही पर गिरी थी गाज। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि अनुशासनहीनता/ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगा। गौर हो कि एसएसपी मिश्रा ने बीती रोज उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन न करने पर सुल्तानपुर पट्टी के चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments