ज्वालापुर में रविदास मंदिर के पास पेयजल लाइन में खराबी आने के कारण कई इलाकों में करीब साढ़े सात घंटे से अधिक जलापूर्ति ठप रही, इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने जल संस्थान के अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने कॉल तक रिसीव नहीं की। देर शाम तक पानी नहीं आने से कामकाज नहीं हो पाए। करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित रही।रविवार की सुबह करीब 11 बजे ज्वालापुर में रविदास मंदिर के पास लाइन में कुछ खराबी होने के चलते उसे ठीक करने के लिए जल संस्थान ने जलापूर्ति बाधित कर दी। मोहल्ला कैथवाड़ा, तेलियान, मैदानियान, घोसियान, अंबेडकर नगर, शास्त्रीनगर, कड़च्छ, अहबानगर आदि में शाम साढ़े छह बजे तक जलापूर्ति ठप रही।
देखते ही देखते जलापूर्ति बंद हुए घंटों बीतते गए तो लोगों का सब्र जवाब देने लगा। घरों में रखे टैंक खाली होने से कामकाज नहीं हो पाए। शाम साढ़े छह बजे के बाद पानी की सप्लाई सुचारू होने के बाद लोगों को राहत मिल पाई। स्थानीय निवासी हारून अंसारी, अलीनवाज, जावेद, नदीम, नसीम, अनिल साहू, नारायण कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे आपूर्ति ठप होने के बाद शाम साढ़े छह बजे के बाद चालू हो पाई। पानी बंद रहने से भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जल संस्थान मरम्मत के कार्य करने के लिए जलापूर्ति बंद कर देता है, लेकिन इससे पूर्व सूचना नहीं दी जाती। अगर सूचना मिल जाए तो पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता संजय सैनी का कहना है कि मरम्मत कार्य के लिए आपूर्ति बंद की गई थी, काम पूरा होने पर सुचारू कर दी गई।