रामनगर के रोडवेज स्टेशन में कर्मचारियों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बसों को बिना जांचे ही बसों को उनके रूट पर भेजा जा रहा है। मंगलवार को भी एक बस को बिना जांच के 36 यात्रियों के साथ रामनगर से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। बस काशीपुर में ही हांफ गई। एक घंटे बाद रामनगर से आई दूसरी बस से यात्रियों को हरिद्वार रवाना किया गया।रोडवेज डिपो से रूट पर रवाना होने से पूर्व बसों का रूटीन चेकअप कर खामियों को ठीक किया जाता है। बस ठीक होने के बाद ही ड्यूटी स्लिप काटकर उनके रूट पर रवाना किया जाता है।
रामनगर डिपो में बीते लंबे समय से बिना जांचे बसों को उनके रूट पर रवाना किया जा रहा है। मंगलवार को जूनियर फोरमैन ने सुबह सात बजे हरिद्वार के लिए बिना ड्यूटी स्लिप के बस नंबर यूके 07 पीए-3162 को रवाना किया। काशीपुर के स्टेडियम के पास बस बंद हो गई। बस खराब होने के बाद उसमें बैठे यात्री दूसरी बस का इंतजार करने लगे। करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद रामनगर डिपो से आई दूसरी बस से यात्री हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
फोन नहीं उठाया एआरएम ने
मामले में जानकारी लेने के लिए जब एआरएम नवीन आर्या से लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया। दू्सरी ओर तमाम यात्रियों ने भी बस खराब होने के बाद रामनगर एआरएम से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने यात्रियों का फोन भी नहीं उठाया।