सड़क के किनारे पैदल चल रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है। पटेलनगर एसएचओ कमल कुमार लुंठी ने बताया कि युवक की पहचान दिलशाद निवासी जमालपुर, प्रतापगढ़, यूपी के रूप में हुई है। दिलशाद सब्जी मंडी के एक आढ़ती के यहां नौकरी करता था।
रात के समय सड़क के किनारे पैदल चलते हुए उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दिलशाद को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार टक्कर मारने वाला वाहन एक बाइक थी। फिलहाल मामले में अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाइक सवार की तलाश कर रही है।I