जालसाजों ने एक कारोबारी को मकान बेचने के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दंपती और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ललित बंसल निवासी हरीपुरम जीएमएस रोड ने पुलिस को बताया कि मदन लाल चौधरी, उसकी पत्नी शोभा चौधरी और पुत्र मोहित चौधरी निवासी मधु विहार, साईं लोक कॉलोनी से एक संपत्ति को लेकर सौदा हुआ था। बंसल के अनुसार चौधरी परिवार से सौदा 2.35 करोड़ रुपये में हुआ था। गत 28 जून 2024 को अनुबंध किया गया जिसके आधार पर 10 लाख रुपये का चेक दे दिया गया। रजिस्ट्री की तिथि 28 नवंबर 2024 तय हुई। जब उन्होंने चौधरी परिवार से रजिस्ट्री कराने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। अब परिवार ने संपत्ति बेचने से इन्कार कर दिया। अब 25 लाख रुपये और मांग रहे हैं। एसओ वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मकान बेचने के नाम पर व्यापारी से ठगे 10 लाख रुपये
RELATED ARTICLES