रामनगर के नेशनल हाईवे 309 को फोरलेन करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए पेड़ों की गिनती का कार्य शुरू कर दिया गया है। चिल्किया के आसपास 150 से अधिक पेड़ काटे जाने की संभावना है। रामनगर से चार किमी पहले नया गांव से हाईवे पर बाइपास बनाया जा रहा है जो पूछड़ी से कोसी नदी तक पहुंचेगा। कोसी नदी पर पुल बनाया जाएगा और इसके बाद छोई गांव से होते हुए बाईपास टेड़ा गांव पहुंचेगा। टेड़ा गांव के पास भी कोसी नदी पर पुल बनेगा और यहां से बाईपास आमडंडा में नेशनल हाईवे पर मिलेगा।पेड़ों के चिह्नीकरण के लिए उद्यान विभाग, वन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से सर्वे कर रही है। हाईवे के लिए ली जाने वाली जमीन के मुआवजा की भी जांच पड़ताल की जा रही है।एक अनुमान के अनुसार चिल्किया क्षेत्र में करीब 150 से अधिक पेड़ों के कटने की संभावना है।
चार किमी पहले नया गांव से हाईवे पर बनेगा बाईपास चिल्किया के आसपास कटेंगे 150 से अधिक पेड़
RELATED ARTICLES







