Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डविकासनगर में विद्युत संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा

विकासनगर में विद्युत संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा

विद्युत वितरण खंड विकासनगर के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया, विकासनगर, हरबर्टपुर और चकराता उपखंड के उपभोक्ता शिविर का लाभ उठा सकते हैं। बताया कि शिविर में बिजली बिल जमा करने, भार बढ़ाने या घटाने, खराब मीटर बदलने, बिलो में संशोधन, नया कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। ऊर्जा निगम की ओर से पछवादून और जौनसार बावर में विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए 27 से 30 मई तक शिविर लगाया जाएगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 27 मई को मेंहूवाला, कुंजा, खुशहालपुर, क्वांसी, अटाल, भंद्रोली, पुरानी कालसी, गंगरौऊ, कोटा तपलाड़, न्यू यमुना कालोनी डाकपत्थर में शिविर आयोजित होगा। 28 मई को विकासनगर के कुरैशी मौहल्ला, तिमली, केदारावाला, माक्टी पोखरी, जसऊ, सुरऊ, रायगी, कोटी कनासर, बाढ़वाला, डाक्टरगंज और 29 मई को जीवनगढ़, आदुवाला, बालूवाला, जगथान, बिनसौन, कोटी और 30 मई को अंबाड़ी, धर्मावाला, क्वानू, मैंद्रथ, कांडोई भरम, हरिपुर, टोंस कालोनी में शिविर का आयोजित होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments