हल्द्वानी। गन्ना सेंटर के लोगों ने गन्ना सेंटर रामलीला ग्राउंड से पंचायत घर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने लाडली और अंकिता भंडारी के लिए न्याय मांगा। लोगों ने सरकार से लाडली के लिए रिव्यू पिटीशन दायर कर हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग की। वहां चांदनी चौक घुड़दाैड़ा की प्रधान निशा कुल्याल, जगदीश कुल्याल, भूपेंद्र सिंह, कार्तिक उपाध्याय, नवीन दुर्गापाल, ललित मोहन नेगी, भावना नेगी, मनीष कुलियाल आदि थे।
लाडली के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला
RELATED ARTICLES







