हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक देवर ने अपनी भाभी से मारपीट कर दी। गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के अनुसार, मोहिनी गुप्ता निवासी भगवती भवन ब्रह्मपुरी ने शिकायत देकर बताया कि दो मार्च की रात घर पर अपनी सास और तीसरे देवर सचिन गुप्ता के साथ बैठी हुई थी। तभी दूसरे देवर नितिन गुप्ता ने घर में आकर उसे अपशब्द बोलते हुए चला गया। कुछ देर बाद फिर से आकर अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पति मनीष गुप्ता के आने पर उनसे भी मारपीट शुरू कर दी।बीती आठ फरवरी को भी उसने पूरे परिवार के सामने उसे पीटा था। जान से मारने की धमकी दी थी। 27 फरवरी को पुलिस चौकी के बाहर अपशब्द बोले। आरोप है कि देवर नितिन गुप्ता लगातार उत्पीड़न कर रहा है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
भाभी से मारपीट करने में देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES