Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधतीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अधिवक्ता पर लाठी डंडों व लात...

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अधिवक्ता पर लाठी डंडों व लात घूंसों से हमला

लक्सर। हरिद्वार लक्सर के थाना पथरी क्षेत्र के निजी काम से जा रहे एक अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे व लात घूंसों से हमला कर घायल कर दिया है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ पथरी थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मोहम्मद आजम घिस्सुपुरा थाना पथरी निवासी पेशे से वकील हैं। वह अपने किसी काम से ऐथल गांव गये थे। लौटते वक्त जैसे ही वह ऐथल रेलवे क्रॉसिंग से आगे निकले तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति इरफान, साहिब व गुलबहार निवासी ऐथल ने वकील को रोककर गाली गलौज करते हुए लात घूंसों व लाठी डंडे से खूब पिटाई की। पीड़ित ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे नदीम शहजाद महबूब व अन्य लोगों ने उनके चंगुल से बड़ी मुश्किल से बचाया।

लोगों की भीड़ देखकर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया यह लोग पहले से मुझे रंजिश रखते आ रहे हैं. मोहम्मद आजम ने आरोपित साहिब,गुलबहार व इरफान के विरुद्ध मारपीट करने के संबंध में थाना पथरी पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट के मामले में उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है.पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार लक्सर पुलिस ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments