Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधगिरफ्तार आरोपियों में दंपती भी शामिल वीडियो बना करते थे ब्लैकमेल अब...

गिरफ्तार आरोपियों में दंपती भी शामिल वीडियो बना करते थे ब्लैकमेल अब तीन अभियुक्त जाएंगे जेल

खटीमा में लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को खटीमा निवासी राजेंद्र सिंह, उसकी पत्नी सीमा और नानकमत्ता निवासी गुरदयाल सिंह को गिरफ्तार किया है। ब्लैकमेलिंग गिरोह के सदस्यों ने खटीमा निवासी व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये ऐंठे थे। इनके मोबाइल में कई अन्य लोगों के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं।कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि खटीमा निवासी व्यक्ति ने 31 मई को पुलिस को तहरीर थी। आरोप था कि एक महिला फोन पर बहला-फुसलाकर उसे अज्ञात जगह ले गई और वहां उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। उससे डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए।

घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी खंगाले और पीड़ित के मोबाइल नंबर की जांच के आधार पर खटीमा के भड़ा भूड़िया निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा, उसकी पत्नी सीमा कौर और नानकमत्ता के विडोरा मझोला निवासी गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी को रविवार को गलाबाग मच्छीझाला नानकमत्ता के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी, बाइक, दो मोबाइल फोन और 1300 रुपये की नकदी बरामद हुई।

गिरोह में छह लोग हैं शामिल
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में छह लोग शामिल हैं, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष हैं। कोतवाल दसौनी ने बताया कि गिरोह की सरगना विडोरा मझोला नानकमत्ता निवासी मनजीत कौर है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी एक नाबालिग बच्ची की शादी कराने के आरोप में जेल जा चुकी है। विडोरा मझोला निवासी कुलविंदर और गुरविंदर के नाम भी प्रकाश में आए हैं।

अमीर लोगों को निशाना बनाता है गिरोह
यह गिरोह मुख्य रूप से खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज क्षेत्र के अमीर लोगों को निशाना बनाता था। वह किसी बहाने से उनका फोन नंबर प्राप्त कर अपनी गिरोह की महिलाओं से वीडियो कॉल या अन्य माध्यमों से बात करके उन्हें अनैतिक कार्य के लिए उकसाते थे। इसके बाद उन्हें किसी सुनसान मकान, होटल या अपने ही घर पर मिलने के लिए बुलाया जाता था। जैसे ही व्यक्ति कमरे में प्रवेश करता था, गिरोह के अन्य सदस्य आ जाते थे और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर देते थे। गिरोह के कुछ सदस्य उस व्यक्ति के साथ मारपीट भी करते थे और वीडियो को वायरल कर बदनाम करने या पुलिस में जाने की धमकी देते थे। अंत में वह उस व्यक्ति के पास मौजूद रुपये हड़प लेते थे।

अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड
राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा के विरुद्ध वर्ष 2020 में खटीमा कोतवाली एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट और वर्ष 2023 आबकारी अधिनियम के केस दर्ज हैं। गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी के विरुद्ध नानककत्ता थाने में वर्ष 2019 में आबकारी एक्ट, वर्ष 2022 में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2020 में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के दो केस दर्ज हैं। मनजीत कौर के विरुद्ध सितारगंज थाने में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम व पॉक्सो एक्ट और धारा 370/372/120 बी भादवि के तहत केस दर्ज हैं। एक व्यक्ति की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह में तीन और लोगों के नाम सामने आए हैं। जिन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। – विमल रावत, सीओ खटीमा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments