Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधशराब की दुकान पर की थी चोरी की वारदात पुलिस मुठभेड़ में...

शराब की दुकान पर की थी चोरी की वारदात पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के सब्दलपुर चट्टी के पास शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश दीपक पासवान निवासी वार्ड नं0 9 कस्बा रेवती के बांये पैर में गोली लगी है। तथा एक बदमाश सतीश सैनी निवासी गुठौली बांसडीह रोड मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर 20 मई व चार जुलाई की रात में देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब व नकदी व स्कैनर चोरी कर लिए थे।

नौ मई को थाना गडवार से मोटरसाइकिल चोरी की थी। बदमाश सतीश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश दीपक पासवान का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने कहा कि रात में चेकिंग में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक बिना रुके बाइक पीछे मुड़ाकर खेतों की तरफ भागने का प्रयास किया, जिसका भीमपुरा पुलिस द्वारा पीछा किया गया। बाइक सवार द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गोली बदमाश के पैर में लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं एक साथी फरार हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments