सिडकुल थाना क्षेत्र की गायत्री विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के नीचे खुले सेफ्टी टैंक से एक सड़ा-गला शव मिला है। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया शराब के नशे में टैंक में गिरने से मौत हुई होगी। वहीं, हत्या की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस हर एंकल से मामले की जांच में जुटी है। मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गायत्री विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में बनी दुकान के अंदर खुले पड़े सेफ्टी टैंक में एक शव पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसएसआई देवेंद्र तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
करीब छह फीट गहरे टैंक में भरे चार फीट तक पानी के अंदर से शव को बाहर निकलवाया गया। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई होगी। शव काफी हद तक गल चुका है।थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है। लंबाई लगभग पांच फीट है। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट, नीले रंग की जैकेट और काले रंग की पैंट पहनी थी। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि युवक शराब के नशे में निर्माणाधीन मकान में प्रवेश कर गया होगा और खुले सेफ्टी टैंक में गिरने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।







