सिडकुल थाना क्षेत्र में पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत एक पूर्व कर्मचारी पर कंपनी के ग्राहकों से बीमा पॉलिसी के नाम पर 5.80 लाख की रकम लेकर गबन करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ब्रांच पीएनबी पेंटागन मॉल सिडकुल के प्रतिनिधि आशीष चौहान निवासी विष्णु गार्डन कनखल ने तहरीर दी। बताया कि पीएनबी मेटलाइफ ब्रांच पेंटागन मॉल में गगन कोहली निवासी बड़ी गली नंबर-2, रामनगर रुड़की को कंपनी ने पांच जुलाई 2022 को सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था। धोखाधड़ी की शिकायतें मिलने पर कंपनी ने उसे बीती 18 फरवरी नौकरी से हटा दिया था। गगन कोहली ने बीमा पॉलिसियों की किश्त जमा कराने के नाम पर ग्राहकों से 5.80 लाख रुपये ले लिए, लेकिन कंपनी में जमा न कर गबन कर लिया।
शिकायत में बताया कि विजयपाल सिंह से एक व दो लाख के दो चेक, हेमराज सिंह से 25 हजार की फोन-पे ट्रांजेक्शन की गई, जिसमें से 3500 की केवल दो किस्तें वापस की गईं। अशोक कुमार गुप्ता से 80 हजार यूपीआई ट्रांजेक्शन कराई। सुषमा से 72 हजार बीमा पॉलिसी के नाम पर लिए गए, जो न तो पॉलिसी में जमा हुए, न ही लौटाए गए।सत्यपाल सिंह चौहान से 1.10 लाख यूपीआई के माध्यम से लिए गए हैं। आरोप है कि गगन कोहली ने न तो रुपये बीमा पॉलिसियों में जमा किए, न ही ग्राहकों को वापस किए। आरोप है कि जानबूझकर अमानत में खयानत की है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।