शहर में वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। अधिकांश होटल और रिजॉर्ट पैक हो गए। उधर, सैलानियों की संख्या बढ़ने से सड़कों पर दबाव बढ़ गया। पर्यटक और स्थानीय लोग सुबह से लेकर देर शाम तक जाम में जूझते रहे। मसूरी-दून मार्ग पर चार किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। गलोगी और शिव मंदिर के निकट पर्यटक काफी परेशान दिखे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में करीब 65 फीसदी होटल पैक रहे। आपदा के बाद पहली बार पर्यटकों की संख्या इतनी बढ़ी है। इससे पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौट आया है। पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं। लाइब्रेरी चौक स्थित होटल व्यवसायी आशीष गोयल ने बताया कि लंबे समय बाद मसूरी में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ेगी। मसूरी निवासी वीरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह ने बताया कि मसूरी से देहरादून जाने में जहां सामान्य स्थिति में एक घंटे में लोग पहुंचते हैं, जाम लगने से दो से तीन घंटे लग गए। मसूरी-दून मार्ग पर तीन स्थानों पर जाम की समस्या बनी रही। सीओ मसूरी मनोज असवाल ने बताया कि शिव मंदिर, कोल्हूखेत और गलोगी के पास ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहनों के कारण जाम लग गया। एक-एक कर वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा था।
मसूरी-दून मार्ग पर चार किमी लंबा जाम लगा वीकेंड पर बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानी
RELATED ARTICLES






