उत्तरकाशी में मनेरी थाना क्षेत्र के तहत गंगोरी और स्यूना गांव के बीच भागीरथी नदी में एक कार फंसी हुई दिखी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ओर एसडीआरएफ ने वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन नदी का तेज भहाव होने के कारण वाहन बाहर नहीं निकल पाया।लापता युवक के परिजनों की ओर से गुमसुदगी दर्ज की जा रही है। मनेरी थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को भागीरथी नदी के बीच में एक वाहन के फंसे होने की सूचना मिली। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी प्राप्त की तो पता लगा कि पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी से उसका दोस्त वाहन बीते बृहस्पतिवार देर शाम को ले गया था। शुक्रवार को उसका मोबाइल नंबर बंद आने के बाद पुलिसकर्मी ने वाहन की खोज शुरू की। तो शाम को वाहन नदी में फंसा दिखा, लेकिन उसमें कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि वाहन को ले गए युवक की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करवाई जा रही है।
मांगकर ले गया था दोस्त नहीं लगा कोई सुराग भागीरथी नदी में फंसी मिली पुलिसकर्मी की कार
RELATED ARTICLES