मसूरी। शहर में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में चौथे दिन हिमाचली संस्कृति की झलक देखने के लिए मिली। हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान के गीतों का जादू ऐसा चला कि दर्शक जमकर झूमे। शहर के विभिन्न चौराहों पर उत्तराखंड के कलाकारों और सांस्कृतिक ग्रुपों ने प्रस्तुति से समां बांधा। शनिवार को विंटर लाइन कार्निवाल में गायक विक्की चौहान ने चमचमादे दांदडू झुमके-झुमके निरुचाली घुमदी सुशमा मेरी जानिए जैसे कई हिट गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। लाइब्रेरी चौक पर रमछौल कार्यक्रम के तहत विजय बिंदवाल एंड ग्रुप ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। लोक गायिका मंजू नौटियाल ने सुरेतु मामा कमरा पीड़ा और गायक गणेश लसियाल ने अमिका कमली गीत से समां बांधा। लोक गायक राम कौशल ने रांशु लगै मेरी चैता सोना का झुमका गीत से वाहवाही लूटी। गायक वीरेंद्र सिंह पंवार ने प्रभा छोरी धन सिंह रथी देवता गीत से मंत्रमुग्ध किया।
गढ़वाल टैरेस पर जौनसारी लोक गायक मनोज सागर एंड ग्रुप ने जौनसारी, हिमाचली लोक गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान पर्यटक और लोग जमकर थिरके। लक्ष्मी उनियाल एवं बद्रीकेदार समूह ने पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध किया। आकाश गोस्वामी ने रैप शो की प्रस्तुति दी। लंढौर चौक पर हिमशिखर सांस्कृतिक मंच, शैलेंद्र बिष्ट की टीम ने प्रस्तुति दी। स्टार नाइट कार्यक्रम के तहत टाउनहाॅल में सुरेश कुशवाहा ने भी प्रस्तुति दी।मसूरी शरदोत्सव समिति के सचिव एवं एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल के कार्यक्रम शहर के सभी चौराहों पर हो रहे हैं। पर्यटक भी इनका भरपूर आनंद ले रहे हैं। जाॅर्ज एवरेस्ट कॉटोग्राफी म्यूजियम में भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सैलानियों को लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिल रही है।







