मेहूवाला क्षेत्र में शिमला बाईपास पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बांके बिहारी पेट्रोल पंप के सामने गन्ने से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसके नीचे वहां खड़ी एक पिकअप गाड़ी पूरी तरह दब गई।हादसे की चपेट में आया ट्रक (नंबर यूके07 सीबी5605) गन्ने से लदा हुआ था और मेहूवाला से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क किनारे चलते समय ट्रक का एक पहिया अचानक सड़क से नीचे उतर गया। भारी लोड होने के कारण ड्राइवर वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे दूसरी ओर खड़ी पिकअप पर जाकर पलट गया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया है।हादसे के कुछ ही देर बाद ट्रक और पिकअप दोनों के मालिक मौके पर पहुंच गए। गन्ने के फैलाव और पलटे हुए वाहनों के कारण यातायात की आवाजाही बाधित होने लगी थी, जिसे कुछ समय बाद स्थानीय पुलिस ने सुचारू करवा दिया।
नीचे दबी पिकअप बड़ा हादसा टला मेहूवाला में गन्ने से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
RELATED ARTICLES







