लक्सर। लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर स्कार्पियो और स्विफ्ट कार की भिड़त हो गई। इस दौरान चेतक पुलिसकर्मियों की बाइक भी कार की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम हरिद्वार की ओर से एक स्कार्पियो लक्सर की ओर आ रही थी। लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर लक्सर गांव के निकट संपर्क मार्ग से हाईवे पर आ रही एक स्विफ्ट कार अचानक स्कार्पियो के सामने आ गई। कार चालकों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान पास में ही खड़ी चेतक पुलिसकर्मियों की बाइक भी कार की चपेट में आ गई। दुघर्टना में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
ओवरब्रिज की दीवार से टकराया ट्रक
शुक्रवार की देर शाम को भगवानपुर से एक ट्रक सामान लेकर मध्य प्रदेश के लिए निकला था। ट्रक लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर नगर में ओवरब्रिज के निकट पहुंचा तभी एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित होकर ट्रक ओवरब्रिज की दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।