रामनगर। साइबर ठगों ने रामनगर के जसपुरिया लाइन में एक युवती को एक लाख 79 हजार रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जसपुरिया लाइन निवासी श्रद्धा सिंघल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फान आया। इस दौरान कॉल करने वाले ने बैंक कर्मचारी होने का हवाला देकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी। जानकारी देते ही पीड़िता के डेबिट कार्ड से एक लाख और क्रेडिट कार्ड से 79 हजार रुपये निकल गए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक कर्मी बताकर युवती से पौने दो लाख ठगे
RELATED ARTICLES