Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डपरिसंपत्तियों के बंटवारे पर भी होगी बैठक हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के...

परिसंपत्तियों के बंटवारे पर भी होगी बैठक हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की 697 हेक्टेयर भूमि पर लगेगा कुंभ मेला

देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री डाॅ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में पुनर्गठन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की। मीटिंग में बताया गया कि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 697 हेक्टेयर भूमि का उपयोग कुंभ मेला या अन्य आयोजन के लिए किया जाएगा। इस संबंध में यूपी सरकार के बीच सहमति बन गई है।

परिसंपतियों के बंटवारे पर जल्द बैठक होगी: वित्त मंत्री डाॅ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य से अलग होने के पश्चात उत्तराखंड को बने हुए 24 साल हो गए हैं। लेकिन कुछ संपत्तियों का बंटवारा अभी शेष है, जिस पर पुनर्गठन विभाग लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कुछ बिन्दुओं को निस्तारित कर दिया गया है और कुछ बिन्दुओं का निस्तारण अभी शेष है। जिसपर कार्यवाही गतिमान है।

गंग नहर में स्पोर्ट्स गतिविधि पर भी बनी सहमति: प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार और उद्यमसिंह नगर की कुल 24 नहरों का हस्तांतरण उत्तराखंड सरकार को किया गया है। इसी तरह हरिद्वार स्थित गंग नहर में स्पोर्ट्स गतिविधि पर भी उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे हेतु ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग और वन विभाग के साथ आगामी कुछ दिनों में संयुक्त बैठक ली जाएगी और आवश्यकता होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों से भी उक्त विषय पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

सीएम धामी ने कांवड़ मेले को लेकर की समीक्षा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ मेला 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। मीटिंग में संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments