नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में 21 साल से फरार चल रहे आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के ऊपर पांच हजार का इनाम घोषित था। मृतक भाई की पत्नी से शादी करने के बाद आरोपी दिल्ली में रह रहा था और रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस ने यहां लाकर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 2003 में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में गिरोह बनाकर टप्पेबाजी की गई थी। इस मामले में 11 मार्च 2003 को गिरोह बनाकर टप्पेबाजी कर जनता से अवैध रूप से संपति अर्जित करने के मामले में आरोपी सूरज निवासी आदर्श काॅलोनी, मुरादाबाद सहित चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से आरोपी सूरज लगातार फरार चल रहा था।
21 वर्ष से अधिक समय से फरार आरोपी पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान और भेष बदल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल गैंगस्टर जज हरिद्वार की ओर से स्थायी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद एसएसपी की ओर से नगर कोतवाली और सीआईयू की संयुक्त टीम गठित की गई। एसपी सिटी ने बताया कि टीम ने आरोपी सूरज को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी 5वीं पास है। वह अपने साथियों के साथ टप्पेबाजी कर अपनी जरूरतें पूरी करता था। अपने भाई की मौत के बाद उसने उसकी पत्नी से शादी कर ली थी और उसके तीन बच्चों सहित दिल्ली जाकर रहने लगा था।