हल्द्वानी। राष्ट्र सेविका समिति का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सेविकाओं ने पथ संचलन निकाला। इसे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल, पूर्व अध्यक्ष बेला तोलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पथ संचलन लक्ष्मी शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर नैनीताल रोड,रेलवे बाजार, मीरा मार्ग मंगल पड़ाव होते हुए वापस लक्ष्मी शिशु मंदिर में समाप्त हुआ। पथ संचलन में घोड़ों पर सवार वीर नारियां सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहां मेयर गजराज बिष्ट, कार्यवाहिका नीमा अग्रवाल, किरन पांडे, भगवती पांडे, रेनू बिष्ट आदि माैजूद रहे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शताब्दी वर्ष मनाया
गौलापार (नैनीताल)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सूर्य देवी खंड में शताब्दी वर्ष मनाया गया। पूर्ण गणवेश में सरस्वती शिशु मंदिर चोरगलिया में कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता सुरेश चंद शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ प्रचारक प्रदीप लोहनी ने स्वयंसेवकों को बताया कि जातियों में न बंटकर एक होना होगा। स्वयं को बदलना होगा तभी समाज बदलेगा। कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में मुख्य बाजार में पथ संचलन किया गया।






