अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत चामी और खड़कोली गांव को जोड़ने के लिए आठ लाख रुपये से सड़क बनेगी। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा गांवों के विकास के लिए जरूरी सड़कों का निर्माण प्राथमिकता से किया जाएगा। शुक्रवार को विधायक मोहन सिंह मेहरा चामी गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने गांव तक सड़क निर्माण के लिए पांच लाख जबकि खड़कोली तक सड़क बनाने के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। वहां पर प्रकाश भट्ट, गोपाल सिंह, हरीश प्रसाद, महेंद्र सिंह महरा, प्रेम सिंह चम्याल, खीमानंद पालीवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
चामी और खड़कोली को जोड़ने के लिए बनेगी सड़क
RELATED ARTICLES